फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथा साफ-सफाई को देखा। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सदैव सर्वाेपरि रखा जाए, इसमें कोई कोताही न बरती जाए, वेयरहाउस में स्थापित अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता और उनकी एक्सपायरी दिनांक की जांच की गई, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।