फिरोजाबाद: जमीन के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी पुरानी में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
गांव गढ़ी पुरानी निवासी मोहन सिंह उर्फ मोनू और उनके छोटे भाई चरण सिंह के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि मोहन सिंह ने घर में रखे तमंचे से अपने छोटे भाई चरण सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही चरण सिंह जमीन पर गिर गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिवार के अन्य सदस्य तुरंत घायल चरण सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले गए।
Related Articles
घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली। फिरोजाबाद से युवक को आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर में गोली मार दी। हालत गंभीर होने पर घायल को आगरा रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल जिले में सही ढंग से कर रहा कार्य-राजेंद्र गुप्ता -
फिरोजाबाद: व्यापारियों का सम्मेलन फिरोजाबाद क्लब में कल -
फिरोजाबाद: मंगलबाजार के विरोध में पीडी जैन मार्केट 25 को रहेगा बंद -
फिरोजाबाद: आईटी संगठन के अध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश, सचिव संजीव -
फिरोजाबाद: टूंडला व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने गौरव, महामंत्री विवेक