फिरोजाबाद: जमीन विवाद से आहत व्यक्ति ने की आत्महत्या
-बकाया पैसे मांगने पर डांटने से तनाव में उठाया कदम
फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र के ओखरा गांव में जमीन विवाद और आर्थिक तनाव के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लगभग 50 वर्षीय भगवान सिंह उर्फ पप्पू ने अपने घर में यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
परिजनों के मुताबिक, भगवान सिंह ने कुछ समय पहले अपनी लगभग 2 बीघा 10 बिस्वा जमीन मदनपुर निवासी बबली पत्नी राकेश को बेची थी। बताया गया है कि राकेश ने तीन साल पहले मृतक को करीब डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। रजिस्ट्री के समय दो चेक, प्रत्येक 2 लाख रुपये के, भी खुलवाए गए थे। बीते दिन मृतक अपने बकाया पैसों की मांग को लेकर राकेश के पास गए थे, जहां कथित तौर पर उन्हें डांटकर भगा दिया गया।
Related Articles
इसी आर्थिक और मानसिक तनाव से व्यथित होकर भगवान सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचायतनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित है। गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विवाद सुलझ जाता तो एक जान बच सकती थी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग