फिरोजाबाद: जनपद में 24 से 26 तक मनाया जायेगा उ.प्र दिवस
फिरोजाबाद। जनपद में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए अधीनस्थों को बैठक में निर्देशित किया गया। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य बैठक में शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा मंथन किया। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की थीम‘‘ पर किया जाएगा। विकास भवन परिसर और मुख्य आयोजन स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, इसमें एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम को केवल सरकारी आयोजन न रखते हुए इसमें जन सामान्य, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देने पर जोर देने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए आशीष कुमार पांडे,ं पर्यटन अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: भाषण प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवम द्वितीय -
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने राजीव गुप्ता -
फिरोजाबाद: मंदबुद्धि किशोरी से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी -
शिकोहाबाद: आंबेडकर विवि के कुलपति और कुलसचिव जेएस विश्वविद्यालय में पहुंचे -
शिकोहाबाद: डंफर ने एटा चौराहे पर स्कूटी सवार पूर्व प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को डंफर ने रौंदा, मृत्यु -
फिरोजाबाद: मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर, अहिल्याबाई होल्कर को प्रतिमा को स्थापित किया जायें-रामनिवास