फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने 150 बोरी पकड़ी नकली डीएपी खाद, चालक गिरफ्तार
- जिला कृषि अधिकारी ने चार लोगो के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
फिरोजाबाद। जनपद में काफी तादात में नकली डीएपी खाद पकड़ी गई है। पुलिस ने छापा मारकर नकली खाद से भरी कैंटर को पकड़ा है। जिसमें 150 बोरिया लदी थी। जिला कृषि अधिकारी ने चार लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि टीम ने डीएपी की नकली खाद की बोरियां एक कैंटर भरी होने की सूचना मिली थी। अपर जिला कृषि अधिकारी विष्णु शंकर, राज कुमार प्रधान सहायक, केशव देव, कनिष्ठ सहायक, राकेश कुमार, कामदार एवं दिनेश कुमार, वाहन चालक को साथ लेकर थाना जसराना पहुॅंचे। जहां पुलिस द्वारा पकड़कर लायी गयी गाड़ी आयसर केन्ंटर पंजीकरण संख्या यूपी 82 बीटी 2615 जिसमें 120 बोरी कृभको कम्पनी की डीएपी तथा 30 बोरी इफ्को कम्पनी की डीएपी कुल 150 बोरी डीएपी उर्वरक लदी हुई थी।
Related Articles
गाड़ी प्लास्टिक की पीली तिरपाल से ढकी हुयी थी। पुलिस द्वारा पकड़ी गयी गाड़ी के चालक ने अपना नाम धर्मेंन्द्र पुत्र विजय पाल सिंह निवासी ग्राम नगला गोदी कस्बा एवं थाना निधौंलीकलॉं जनपद एटा है। चालक से उक्त कथित उर्वरक के सम्बन्ध में उर्वरक प्राप्त करने के स्रोत की जानकारी की गयी तथा अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया। चालक द्वारा बताया गया कि उसके पास कोई अभिलेख नहीं हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ