फिरोजाबाद: जनपद में टीबी स्क्रीनिंग अभियान 30 जून तक चलेगा
-बाल संरक्षण गृह में हुई स्क्रीनिंग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद की बेसहारा, झुग्गी, मलिन बस्ती आदि में रहने वाले व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग करने के लिए 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सोमवार को बाल संरक्षण गृह में रह रहे बच्चों व किशोर-किशोरियों की टीबी स्क्रीनिंग की गयी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ब्रज मोहन ने बताया कि इस अभियान को शासन के निर्देशानुसार 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के विस्तारीकरण के तहत चलाया जा रहा है। इसके लिए सीएमओं डॉ. राम बदन राम के निर्देशन में जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व एनटीईपी स्टाफ को निर्देशित किया जा चुका है। अभियान से संबंधित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का अपडेटेड माइक्रोप्लान भी शेयर किया जा चुका है। डीटीओ ने बताया कि 30 जून तक चलने वाले अभियान में बेसहारा, झुग्गी, मलिन बस्ती आदि में रहने वाले व्यक्तियों में प्राथमिकता के आधार पर अभियान के दौरान टीबी स्क्रीनिंग करायी जानी है।
Related Articles
अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम समस्त बेसहारा, झुग्गी, मलिन बस्ती, अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार, सब्जी मण्डी, फल मण्डी, लेबर मार्केट, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईट भट्टे, स्टोन क्रेशर, खदान आदि स्थानों पर जाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करेगी। इसके लिए गठित टीम 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित जनसंख्या, मधुमेह रोगी, धूम्रपान, शराब एवं नशा करने वाले लोगों, इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्तियों, इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगियों, एचआईवी ग्रसित व्यक्ति आदि की टीबी स्क्रीनिंग करेंगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न