फिरोजाबाद: जनप्रतिनिधियों ने 262 कृषक परिवारों को कृषक दुर्घटना से किया लाभान्वित
फिरोजाबाद। किसानों के कल्याण को समर्पित शासन एवं प्रशासन ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 11690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतीकात्मक चेक भेंट कर किया गया।
इसी क्रम में सोमवार को जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे ने जनपद के कुल 262 परिवारों के लाभार्थियों को सहायता राशि के प्रतीकात्मक चैक प्रदान किये। जिसमें सबसे ज्यादा लाभार्थी जसराना के रहे। इस योजना से 70 परिवारों को आच्छादित किया गया। हर तहसील के पांच-पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।
Related Articles
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा और विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ खड़ा है, इस योजना के अलावा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ भी आप सबको प्रदान किया जाएगा। हमारा शासन और प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि इस दुखद घड़ी में हम सब सदैव आपके साथ रहे और हर प्रकार की सहायता मुहैया कराये।
डीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कृषक परिवार में दुर्घटना होने पर तुरंत मदद की जाए, उन्होंने समस्त उपस्थित राजस्व टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि, ऐसी घटनाओं के प्रति आप संवेदनशील बने, साथ ही सक्रिय होकर शासन द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ पूरी तत्परता से दिलाए, जिससे उनकी मिनिमम आवश्यकता पूरी हो सके। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का कलैक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण देखा गया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न