फिरोजाबाद। लालपुर छपारिया, मोमीन नगर, बिलाल नगर, दुर्गेश नगर, आसफाबाद आदि क्षेत्रों की जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रिय लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी से समाधान कराने की मांग की है।
बुधवार को पाषर्द लाला राईन गांधी के नेतृत्व में फहीम कुरैशी सहित क्षेत्रिय लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि लालपुर छपारिया, मोमीन नगर, बिलाल नगर, दुर्गेश नगर, आसफाबाद आदि क्षेत्रों सडक बहुत ही जर्जर हालत में है, जिससे बरसात में जलभराव होने से लोगों को निकलने में काफी परेशनियों को सामाना करना पड़ता है। लोग नरकीय जीबन जीने को मजबूर है।
ज्ञापन देने वाले वकार खालिक, चाँद कुरैशी, असगर अली, शबनम खानम, नसीमा बेगम, शहाना बेगम, इमाम खान, सबीना बेगम, अनिता बेगम, निसार अहमद, सोनू निगम, जाहिद अली, खुशनुमा कुरैशी, नूरी बेगम, अल्तमस हुसैन, गुफरान अंसारी, रुखसाना बेगम, शकीला बेगम, समीर अहमद आदि मौजूद रहे।