फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के अट्टावाला मोहल्ले में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जर्जर इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
इमारत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि यह इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ी थी, जिसकी मरम्मत या ध्वस्तीकरण के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार शाम तक मलबा सड़क पर फैला हुआ रहा, जिसके चलते आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें नहीं खोल पाए।
इससे क्षेत्र में व्यापार ठप हो गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बावजूद नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मलबा हटवाकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।