फिरोजाबाद: झगड़ों में फायरिंग कर आतंक करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान उपद्रव्य मचाने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।
थाना एका के गांव नगला छत्तू में मामूली विवाद को लेकर मंगलवार को झगडा हुआ था, जिसमे असमाजिक तत्वों में हाथों में असलाह लेकर फायरिंग की थी। एक पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्यवाही शुरू कर दी थी।
Related Articles
थानाध्यक्ष एका अनिल कुमार सिंह ने घटना के 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए रमन पुत्र भगवानदास, जीतू पुत्र उदयवीर, सुरेंद्र, चंदन, राजेश पुत्रगण चंदन सिंह, संदीप पुत्र सुखपाल, शैलेंद्र उर्फ शीलेंद्र निवासीगण नगला छत्तू थाना एका को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े