फिरोजाबाद: झलकारी बाई की शोभायात्रा में 17 प्रदेशों के प्रतिनिधि लेगें भाग
फिरोजाबाद। बीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेशों के कोरी समाज के 17 प्रतिनिधि शामिल होगें।
समिति के संयोजक शांतिदास शंखवार ने वार्ता करते हुए बताया कि इस बार शोभयात्रा में सर्भ समाज के अलावा 17 प्रदेशों से प्रतिनिधि सम्मिलित होगें। अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार ने कहा कि समाज के कुछ लोगो ने विवाद खरा कर दिया है। इसका मुख्य कारण है कि समाज के मठाधीशों ने चंदा करके रूपयों का गमन किया है। गमन करने वालों के खिलाफ न्यायालय में रिट दायर की है।
Related Articles
कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि इस बार शोभायात्रा का विशाल स्वरूप होगा। शोभायाभा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, पांडुचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलनांगना, छत्तीसढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजराज, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शोभायात्रा में शामिल होगें। वार्ता में अभयराम, सुनील, केशवदेव, घनश्याम, रामकुमार, अमृत लाल, रामनारायण आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता