फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े
-मोबाइल लूट और यात्रियों को घायल करने का आरोप, दो बाल अपचारी भी शामिल
फिरोजाबाद। जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने और मोबाइल लूटने के मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देश पर चलाए गए तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत की गई।
सीओ इटावा जीआरपी उदयवीर सिंह ने बताया कि थाना जीआरपी फिरोजाबाद में दर्ज मुकदमे के तहत राजा (19), राघव उर्फ रघु (20), और दो बाल अपचारी अंकुश उर्फ गांठिया (16) तथा बंशी (16) को गिरफ्तार किया। ये सभी चलती हुई ट्रेनों पर पथराव करके लूटपाट करने का काम करते थे। इसी तरह, रेलवे एक्ट में वांछित अभियुक्त लवकुश (19), राघव उर्फ रघु (20) और बाल अपचारी अंकुश उर्फ गांठिया (16) को भी पकड़ा गया।
Related Articles
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रेडमी 13 मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जो संबंधित घटना से जुड़ा बताया जा रहा है। जीआरपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रेन पर पथराव करने का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो ट्रेन के अंदर बैठे यात्री के द्वारा बनाया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, एसआई अरविंद कुमार, आरपीएफ के एएसआई धरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, पंकज कुमार, सोनू कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह और देवकी नंदन मीना शामिल थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन