फिरोजाबाद: जिला कारागार में खाली स्थानों पर पडे़गा टीनशेड, नगर विधायक ने किया भूमि पूजन
फिरोजाबाद। जिला कारागार में खाली पड़े स्थान पर टीनशेट डलवाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। कार्य का शुभारंभ नगर विधायक ने भूमि पूजन कर किया है।
नगर विधायक मनीष असीजा ने जिला कारगार में टीनशेट का भूमि पूजन करते हुए कहा कि कारागार में काफी स्थान खुला पड़ा है। जिससे बंदियों, मिलाई करने वालों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा था। टीनशेट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Related Articles
पूजन के समय जेल अधीक्षक अमित चैधरी, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, भगवान दास शंखवार, किशोर अग्रवाल बंटी, विवेक अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, शालू गुप्ता, बीरेश, हरिओम वर्मा, गौतम कुशवाहा, प्राचीन सेठ, देश दीपक राजा, राजकुमार छिब्बर, प्रमोद बघेल, रविंद्र शर्मा, डॉ अनुपम शर्मा, रामनरेश कटरा, प्रमोद राजोरिया, विनोद पचैरी, जेलर फ़िरोव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक