फिरोजाबाद: जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 14 की टीम बरेली के लिए हुई रवाना
फिरोजाबाद। जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 14 के खिलाड़ी की टीम रविवार को होटल गर्ग से लाल बहादुर शास्त्री बरेली के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, अनिल गर्ग, महासचिव अनिल लहरी, डीसी गुप्ता, संयोजक प्राची अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, तारीक अली, विनयकांत शर्मा ने अंडर 14 के चयनित खिलाडियों को हौसला अफजाई कर बधाई दी।
सचिव अनिल लहरी ने बताया कि अंडर 14 के चयनित खिलाडियों की टीम मेनेजर प्रमोद सैनी, कोच हाशिम के नेतृत्व में बरेली भेजी गई है। टीम के कप्तान मौ.ऊनैज, उप कप्तान मौ अराफात, अथव शर्मा, हरित तैगुरिया, युवराज पंडित, चैतया पचैरी, श्रेयांस अग्रवाल, उपेन्द्र कुमार, स्पर्श कुमार, अनुषमान, हर्ष मोहन गुप्ता, यश सविता है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न