फिरोजाबाद: जिले के विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष के बजट पर हुई चर्चा
-जिला पंचायत की बैठक में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर रखे प्रस्ताव
फिरोजाबाद। जिले के विकास और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित आय व्यय तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के मूल आय व्यय के प्रस्ताव पर गहन विचार विमर्श के बाद सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष हर्षिता सुमित प्रताप सिंह ने जनपद में ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2026-27 के लिए तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा कर मंजूरी दी गई। पंचम वित्त राज्य आयोग के अंतर्गत वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्य योजना को भी अनुमोदित किया गया। 15 वें केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत मिलने वाले टाइड एवं अनटाइड फंड के सदुपयोग हेतु वर्ष 2026-27 की कार्य योजना पर चर्चा कर स्वीकृति दी गई, जिससे जिले के बुनियादी ढांचे और स्वच्छता को गति मिले।
Related Articles
जिला पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य वर्ष 2025-26 की कर निर्धारण सूची के अनुमोदन पर भी विचार किया, ताकि विकास कार्यों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाए जा सके। बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली, पानी, चकरोड, सिंचाई इत्यादि के कार्यों के संबंध में मुद्दे उठाए गए। अध्यक्ष सहकारी बैंक अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास हेतु जो भी सुझाव देंगे उनके अनुसार कार्य कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक का संचालन मणीन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला-पंचायत ने किया। इस दौरान परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र्र त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, सीमा यादव, अर्चना यादव, मनोज कुमार, राजीव कुमार, दिनेश सिंह, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, रिंकी, अरूण कुमार, उर्मिला, राधेश्याम के अलावा जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ओबरब्रिज निर्माण में लोहे की सरिया हाईटेंशन तार से टकराई, दो श्रमिक झुलसे -
फिरोजाबाद: सेवानिवृत्त हुए आठ पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: चरस की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक किलो चरस बरामद -
फिरोजाबाद: चैकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने 685 वाहनों के किये चालान, तीन सीज -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने डीएम को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: णमोकार मंत्र महिला ग्रुप का हुआ सामूहिक पाठ