फिरोजाबाद: कैंसर ट्रॉमा सेंटर में गोविंदम भोजनालय का शुभारंभ
फिरोजाबाद। टोल प्लाजा के समीप स्थित कैंसर ट्रामा सेंटर में मंगलवार को गोविंदम भोजनालय का शुभारंभ किया गया। इस सेवा कार्य में सेवार्थ संस्थान एवं संजीवनी सहयोग ट्रस्ट सहयोगी के रूप में जुड़े रहे। वहीं, अस्पताल परिसर में सुंदर कांड का भी आयोजन किया गया। जिसमें अस्पमाल कर्मियों के साथ ही तीमारदारों ने भी भगवान का नाम लिया।
गोविंदम भोजनालय का शुभारंभ संचालन कर रहीं रश्मि मगन, पंडित अजय अग्नि और पीके झिंदल द्वारा मां अन्नपूर्णा की पूजा कर किया। संचालनकर्ता ने बताया कि भोजनालय का उद्देश्य मरीजों और उनके तीमारदारों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। इसके तहत सुबह 7 बजे दलिया, चाय और पोहा वितरण होगा। दलिया, खिचड़ी और दाल का पानी पूरी तरह निश्शुल्क रहेगा। 12 से दो बजे के बीच में दाल, चार रोटी, एक सब्जी, चावल और रायता का पूरा भोजन मात्र 10 रुपये में मिलेगा।
Related Articles
शाम को मरीजों व तीमारदारों को खिचड़ी निश्शुल्क परोसी जाएगी। शाम पांच से सात बजे तक दाल, सब्जी और रोटी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि भोजनालय का संचालन दानदाताओं की मदद से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में वे आगरा चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ी थीं और अनगिनत सर्जरी कराई। वर्ष 2004 से उन्होंने देखा कि पीड़ित मरीज दोपहर तक भूखे रहते थे। उनकी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की गई है। “हम जब मरीजों को दवाएं देने के लिए जाते थे तो उनकी हालत देखकर मन व्यथित होता था, तभी से इस सेवा की प्रेरणा मिली,”।
वक्ताओं ने कहा कि गोविंदम भोजनालय जरूरतमंद मरीजों और उनके स्वजनों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा। सेवा की यह पहल आने वाले समय में और अधिक मरीजों तक राहत पहुंचाने में मददगार होगी। भोजनालय के शुभारंभ अवसर पर पंडित अजय अग्नि द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संजीवनी सहयोग हेल्प आगरा संस्थान के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय समाजसेवी और दानदाताओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े