फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने मनाई इंद्रा गांधी की पुण्यतिथि
फिरोजाबाद। स्व. प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस और लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया।
कांग्रेस जिला कार्यालय मोढ़ा कनेटा पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, दूरदृष्ठी, अनुशासन को अपनाकर इन्द्रा गांधी ने देश का झंडा दुनियाँ में फहराया और हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति के जरिये देशवासियों को आत्मनिर्भर, खुशहाल और सम्पन्न बनाया। अट्टू साहस का परिचय देकर आताताई पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि वह जब तक रहेगा याद रखेगा तथा उसके दो टुकड़े भी कर दिये थे।
Related Articles
उन्होंने ने लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पटेल ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आजादी के बाद देश की एकता अखंडता बनाये रखने को समर्पित होकर निडरता के साथ संघर्ष किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस मोके पर वरिष्ठ नेता बाबूराम निशंक, जिला महासचिव शैलेन्द्र शुक्ला, सलीम अहमद, सेवादल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, संजय यादव, विपिन कुमार, रवित कुमार, चुन्ने खान, राजकुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रणवीर सिंह, दिनेश चंद्र, हरिओम, उमेश कुमार, आकाश यादव, पूरन सिंह, रविंद्र कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग