फिरोजाबाद: कर करेत्तर की बैठक में राजस्व बसूली की हुई समीक्षा
फिरोजाबाद। कर करेत्तर की बैठक में राजस्व बसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने कहा कि जिन विभागों ने खराब प्रदर्शन किया है, उसमें सुधार लाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। जिसमें आबकारी, विद्युत, खनिज की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कहा कि जिन विभागों में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाई गई है, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर अपने विभाग की राजस्व वसूलियों से अवगत होते रहे। उन्होंने खनिज अधिकारी को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निदेश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवदन राम, सभी उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन