फिरोजाबाद: काशी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद की प्रतिभाएं हुईं सम्मानित
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा विभाग, द्वारा बनारस में आयोजित 53 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन पीएमश्री राजकीय क्वीनस इंटर कॉलेज, में हुआ। जिसमें एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षु यामिनी, कृषक इंटर कॉलेज, पचोखरा के छात्र राजीव कुमार, तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज, के आयुष शर्मा, एमङी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के छात्र कृष्णा, आर आर एम इंटर कॉलेज बछगॉव के छात्र मोहम्मद कैश, राष्ट्रीय श्रमिक इंटर कॉलेज, करबला की छात्रा अनन्या एवं आर के इंटर कॉलेज कोटला की छात्रा रागिनी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन सभी प्रतिभागियों ने जनपद एवं मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दहेज हत्या के आरोपी का आजीवन कारावास -
फिरोजाबाद: ओटीएस योजना का लाभ हर उपभोक्तों को मिलेः एसडीओं -
फिरोजाबाद: जिला कारागार में बंदियों को बांटे गर्म कपड़े -
शिकोहाबाद: द एशियन सी.सै.स्कूल का वार्षिकोत्सव कल -
फिरोजाबाद: चौस, कैरम, स्कवैश, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल के होने वाले कार्यक्रमों पर हुआ मंथन