फिरोजाबाद: काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर, हजारों की नगदी चोरी
फिरोजाबाद। कोटला रोड स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीती रात हजारों रू. नगद चोरीकर लिए है। प्रात काल जानकारी होने पर लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जॉच शुरू कर दी है।
थाना उत्तर के कोटला रोड नगला करन सिंह स्थित बाबा काशीनाथ विश्वनाथ मंदिर में दान पात्र रखा है, जिसमें भक्तजन काफी समय से नगदी दान पात्र में डालते चले आ रहे थे। सुबह घटना की जानकारी होने पर मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। चोर दान पात्र से 500 200, 100 और 50 के नोट ही चोरी करके ले गए हैं।मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि दानपात्र को पिछले दो वर्षों से नहीं खोला गया था। चोरों ने 500 और 200 रुपये के नोटों को छांटकर निकाला, जबकि 10-20 रुपये के नोट और सिक्के दानपात्र में ही छोड़ दिए।
Related Articles
दानपात्र तोड़ने के लिए इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी मौके से बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रापर्टी डीलर ने किसान का प्लाट हड़प कर कराया फर्जी बैनाम -
फिरोजाबाद: पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास -
फिरोजाबाद: दहेज में दस लाख न मिलने पर पति ने चुपके रचाई दूसरी शादी -
फिरोजाबाद: बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: चूड़ी जड़ाई करते समय आग लगने से झुलसा दम्पत्ति -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन