फिरोजाबाद: कव्वालों ने कलाम पेश कर रात भर बांधा शमा
-दरगाइ अबरारी में कव्वाली का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। दरगाइ अबरारी में चल रहे उर्स में कव्वाली का आयोजन किया गया। बाहर से आए हुए कव्वालों ने रात भर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। रात भर मुरीदन हिंदू-मुस्लिम श्रद्धालु कव्वालियों के कलाम पर झूम कर आनंद लेते रहे।
सूफी सैयद अबरार हसन हसनी का 46 में उर्स के मौके कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें कव्वालों ने अपनी कलाम से लोगों को दिल जीत लिया। जिसमें कव्वाल सागर बीसलपुर ने मैं तो भूल गई संसार यार तेरी गलियन में, हमारा सबसे बड़ा त्यौहार यार तेरी गलियन में, नवाज़िए हमें ख्वाजा हसन के सदके में, भिखारी आपके दर के हैं हम शाह ए अबरार, कव्वाल आफताब लियाकत ने ख्वाजा अबरार हसन एक आप लिए हम दर पर तुम्हारे आए हैं, ख्वाजा हसन का सदका भीख मिले हम दामन पसारे आए हैं पेंश किये।
Related Articles
उर्स की महफिल में दरगाह अबरारी के सज्जादा नसी सूफी जमील नासिर अबरारी ने करबला कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी हिकमत उल्ला खान का माला पहनकर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, उसके बाद जौहर की नमाज से पहले तक कव्वालियों की महफिल हुई। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि उर्स में दूर-दराज से आए हुए हिंदू और मुस्लिम सभी भाइयों ने शिरक्त की।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: आधा दर्जन जुआरियों सहित आठ अरेस्ट -
फिरोजाबाद: टूंडला एटा रोड पर पीपल का पेड़ गिरा, कई लोग दबे, राहत कार्य जारी -
फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षण अभियान, लोगों से मांगा जनसमर्थन -
फिरोजाबाद: सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन -
फिरोजाबाद: डीएम के निर्देश पर की गई कार्यवाही से बिजली चोरों में मचा हडकंप -
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में सादाबाद के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली