फिरोजाबाद: खनन अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास करने वाले दो ट्रैक्टर चालक दबोचे
फिरोजाबाद। मिट्टी का खनन करने वाले ट्रैक्टर चालको द्वारा ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर चैकिंग कर रहे खनन अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास करने वाले दो चालकों को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लाइनपार रमित कुमार आर्य खनन अधिकारी के साथ, मिट्टी का खनन करने वाले ट्रैक्टरों का रोकने पर टैक्टर के दो चालकों द्वारा खनन अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास किया था। जिसकी रिपोर्ट नामजद कराई गई थी।
Related Articles
मुकदमें के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम ने छापा मारकर खनन अधिकारी को टक्कर मारने वाले दो चालकों को वाजिदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चालको में अजय कुमार पुत्र रामवीर, लेखपाल पुत्र शंकर लाल निवासीगण वाजिदपुद, कुतुबपुर ठार कतेघर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामवीर के पास एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन