फिरोजाबाद: खेलकूद प्रतियोगिता में त्रिलोकपुर व कपावली की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट स्कूल कपावली में किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह ने करते हुए कहा कि खेल छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। खो-खो प्राथमिक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल कपावली की टीम विजेता रही। कबड्डी जूनियर वर्ग बालक श्रेणी में भी त्रिलोकपुर विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। लंबी कूद जूनियर वर्ग बालक में त्रिलोकपुर के पंकज पहले स्थान पर रहे। वहीं 50 मीटर दौड़ में शिखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
Related Articles
विजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कृपाशंकर, मनोज शर्मा, जयवीर, राजेश, दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, अमरनाथ सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालीजन हुए फरार -
शिकोहाबाद: प्रदेश में पूर्व से ही लागू है अघोषित इमरजेंसी-प्रो. रामगोपाल यादव -
फिरोजाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत में डेढ़ लाख से अधिक वादों का हुआ निस्तारण -
फिरोजाबाद: थाना समाधान दिवस डीएम, एसएसपी ने सुनी समस्याऐं -
फिरोजाबाद: श्रीमद्भागवत कथा, विराट संत सम्मेलन 16 से, निकलेगी कलश यात्रा -
फिरोजाबाद: प्रापर्टी डीलर ने किसान का प्लाट हड़प कर कराया फर्जी बैनाम