फिरोजाबाद: किसानों को कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जाएगाः डीएम
फिरोजाबाद। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत गर्वनिंग बोर्ड की बैठक में कृषि क्षेत्र में किसानों को कृषि सम्बन्धित जानकारी में प्रशिक्षित करना, प्रबंधन प्रथाओं और कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण प्रदान करना। किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देकर उनकी उत्पादकता और आय में सुधार किया जाए, जिससे किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, कृषि संबंधित विकास को बढ़ावा मिले।
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि किसानों को कृषि के संबंध में पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। यहां आए हुए कृषि वैज्ञानिकों की बातों को आप सब आत्मसात् करें, कृषि में उन्नत तकनीकों का प्रयोग करें। जैविक खाद का प्रयोग करें और रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें, खेती में मानक के अनुसार ही खाद का प्रयोग करें। जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, किसी बहकावे में न आए।
Related Articles
प्राइवेट खाद की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि की मांग की जाती है, तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक सुभाष चन्द्र इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता