फिरोजाबाद: कॉलेज परिसर में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी
फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, खेल परिसर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पाखड़ के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान बबलू (25 वर्ष) पुत्र रिशाल लोधी राजपूत निवासी भादलपुर, थाना जसराना के रूप में हुई है।
बताया गया कि बबलू कई वर्षों से अपनी बुआ के यहां गांव कुतुबपुर में रह रहा था। शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में पहुंचकर उसने पाखड़ के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना जसराना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Related Articles
शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरवाते हुए मोर्चरी भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि बबलू स्वभाव से शांत और मेहनती युवक था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ