फिरोजाबाद: कोटला रोड पर जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात
-एक करोड़ 64 लाख से होगा नाला और पटरियों का निर्माण
-महापौर और नगर विधायक ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में एनकेप योजना नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत स्वीकृत नाला और साइड पटरियों का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को इस निर्माण कार्य को लेकर महापौर, सदर विधायक, टूंडला विधायक ने भाजापा कार्यकर्ताओं और पार्षदों की गरिमामयी मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
Related Articles
रविवार को महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा ने एक करोड़ 64 लाख की लागत से बंबा कोटला चैराहा से रानी नगर तक नाला और इंटरलाॅकिग पटरियों के कार्य निर्माण का हवन-पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने बताया कि एनकेप योजना के तहत सड़कों और फुटपाथों के साथ हरित पट्टी यानि पेड़ लगाए जा रहे हैं। एक करोड़ 64 लाख से यह कार्य होने जा रहा है।
महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कार्य कराया जा रहा है। इस नाला निर्माण के बाद जलभराव की समस्या से इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। वहीं, साइड पटरियां बनने से पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी। जनहित में प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, प्रमोद बघेल, उपसभापति विजय शर्मा, अनुपम शर्मा, विजय सिंह, मनोज ताऊ, आशीष यादव, ऊषा देवी राठौर, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुर्जर, विनोद पचैरी, पवन गुप्ता, सुनील राठौर, गेंदालाल राठौर, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद राजौरिया, रानी देवी, देवेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र दिवाकर, रामलढ़ेती लकी, आकृति सहयोगी, डीपी राठौर, डाॅ राधेश्याम कुशवाह, गुडडा पहलवान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े