फिरोजाबाद: कृषि प्राविधिक सहायकों ने दिया डीएम को ज्ञापन
ई-खसरा पड़ताल से मुक्त रखने की मांग
फिरोजाबाद। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।
संघ का कहना है कि एग्री स्टेक (ई-खसरा पड़ताल) का कार्य मूल रूप से लेखपालों का है। कृषि विभाग को इसमें केवल सहयोगी की भूमिका दी गई थी। इस बार खरीफ सीजन में लेखपालों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है। कृषि प्राविधिक सहायकों का कहना है कि जब यह कार्य मूल रूप से लेखपालों का है, तो वे भी इसे नहीं करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव मौजूद रहे।
Related Articles
इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह, महासंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा और अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष प्रेम किशोर बघेल भी उपस्थित थे। महामंत्री अजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव, कोषाध्यक्ष रमाकांत यादव और संगठन मंत्री नवल किशोर भी शामिल हुए। कृषि विभाग से बृजेश सिंह, प्रशांत सिंह, रमन शर्मा, सर्वेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, विशाल सविता, सुनील कुमार, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार, मानवेंद्र सिंह, रत्नेश और संतोष कुमार भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न