फिरोजाबाद: लिफ्ट के बहाने चोरी करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
-आगरा के दोनों अपराधियों से अवैध हथियार और 41 हजार रुपए बरामद
फिरोजाबाद। आगरा में लिफ्ट मांगकर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ महीनों से कई वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर गठित दो पुलिस टीमों ने रविवार रात बरकतपुर रेलवे अंडरपास के पास से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान विष्णुपुरा थाना बाह आगरा के अर्जुन उर्फ घोड़ा और दीपक उर्फ गुल्ला के रूप में हुई है। 14 मई को मुन्नालाल से 49 हजार रुपए की चोरी के बाद थाना रसूलपुर में मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा 4 अप्रैल को थाना दक्षिण और 1 मई को भी इसी तरह की वारदातें हुई थीं। रविवार रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया।
Related Articles
आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। आरोपियों से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, चोरी के 41,200 रुपए और बिना नंबर की एक अपाचे बाइक बरामद की गई है। घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अर्जुन उर्फ घोड़ा पर 19 और आरोपी दीपक उर्फ गुल्ला पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर रसूलपुर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गई।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे