फिरोजाबाद: महापौर ने नगर आयुक्त संग देखी शहर की साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा नगर निगम आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ़ऋषिराज ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वार्ड 46 मोहल्ला टीला, वार्ड 27, पैमेश्वर गेट एवं वार्ड 30 नीबू वाला बाग में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों की समस्याऐं सुनी और मौके पर समाधान कराया।
मेयर को मोहल्ला टीला में निरीक्षण के दौरान बड़े नाले की अंदरूनी दीवार क्षतिग्रस्त मिली। वही अन्य दो गलियो को निर्माण कार्य के लिए चिंहित किया गया। पेयजल कनैक्शन खुले मिलने पर बंद कराने के निर्देश दिए। वार्ड 27 में उर्वशी रोड क्षतिग्रस्त मिलने पर चिंहित करने, खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Related Articles
वार्ड 30 में निरीक्षण के दौरान सीएम ग्रिड निर्माणाधीन रोड पर कुछ क्षेत्र में पेयजल समस्या होने की शिकायत पर क्षेत्रीय अवर अभियंता जल को पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। सीएम ग्रिड रोड पर बनाये गये चैंबर में तकनीकी सुधार एवं खुले चैंबर को बंद करवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता