फिरोजाबाद।: महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याऐं
फिरोजाबाद। महिला आयोग की सदस्य ने आंगनवाडी केंद्र दौकेली पर पीडित महिलाओं की वेदना सुनी और उनका निस्तारण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने पीड़ित महिलाओं की समस्या सुन कहा कि आपकी हर संभव सहायता की जाएगी, कोई भी व्यक्ति आपके साथ अगर दुर्व्यवहार करता पाया जाएगा, तो उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी। घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्याएं, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा, रोजगार से जुड़े मामले सामने आए। जिसमें सदस्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं हर समस्या का निदान करें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े