फिरोजाबाद।: महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याऐं
फिरोजाबाद। महिला आयोग की सदस्य ने आंगनवाडी केंद्र दौकेली पर पीडित महिलाओं की वेदना सुनी और उनका निस्तारण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने पीड़ित महिलाओं की समस्या सुन कहा कि आपकी हर संभव सहायता की जाएगी, कोई भी व्यक्ति आपके साथ अगर दुर्व्यवहार करता पाया जाएगा, तो उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी। घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्याएं, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा, रोजगार से जुड़े मामले सामने आए। जिसमें सदस्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं हर समस्या का निदान करें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ