फिरोजाबाद: महिला का कार से बैग चुराने वाले दो लुटेरे पकड़े
- स्वर्ण चांदी के आभूषण, कार, नगदी बरामद
फिरोजाबाद। चलती कार में आभूषणों और नगदी चोरी करने वाले गिरोह केे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चुराए गए स्वर्ण, चांदी के आभूषण, 60 हजार रू नगद, चोरी में प्रयोग होेने वाली कार बरामद हुई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृव में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। फतेहाबाद रोड पर बरी चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार में सवार दो लुटेरो दीपक पुत्र अनिल निवासी राजपूत मोहल्ला फतेहाबाद हाल निवासी छारबाग थाना लाइनपार, अरविन्द पुत्र सुंदरलाल निवासी सेक्टर दो सुहाग थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से सोने का हार, अंगूठी, टीका, 60 हजार रू नगद, मारूती स्फ्टि बरामद की है।
Related Articles
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने चार दिसबंर को शादी समारोह में इंदौर मध्य प्रदेश से शामिल होने आई एक महिला का बैग आगरा से फिरोजाबाद आते समय किराए की कार से चोरी कर लिया था। जिसकी रिर्पाेट संतोष कुमार पुत्र गिरजाशंकर निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर ने थाना रसूलपुर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान दोनों बदमाशों के नाम प्रकाश आए थे।
दोनो बदमाश फर्जी नबंर प्लेट लगाकर कार चलाते थे। महिला उसी कार में सवार में थी। चालक ने अपने साथी की मदद से महिला का बैग चुराया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनो बदमाश कार में सवारियां बैठाकर उनके बैग चोरी कर घटना को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज -
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा