फिरोजाबाद: मकान में हो रहा सट्टा पकड़ा, आठ गिरफ्तार
-25490 रू. नगद, छह मोबाइल व सट्टे की पर्ची बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस टीम ने एक मकान में छापा मारकर आठ लोगों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे 25490 रू. नगद, छह फोन, सट्टे की पर्ची बरामद की है। सीओ सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लाइनपार रमित कुमार आर्य अपराधी की तलाश में जुटे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मौहल्ला संत नगर देशी शराब के ठेका के पास कालीचरन के मकान में सट्टे की खाईबाड़ी हो रही है। पुलिस ने टीम ने मकान की घेराबंदी कर छापामार जिसमें हरी के संग पुत्र सुबेदार निवासी मुस्ताबाद थाना दक्षिण, शिवम पुत्र रूमाल सिंह, हरी पुत्र वेदराम निवासी ओमनगर थाना लाइनपार, शिवम पुत्र राजनलाल, रामसनेही पुत्र कल्लू चंद्रवार गेट टीला, राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी बासठ थाना दक्षिण, श्याम सुंदर पुत्र महाराज सिंह मौहल्ला गंज थाना उत्तर, गोविंद राम पुत्र सुनेहरीलाल निवासी फूलबाडी थाना दक्षिण को सट्टेबाजी की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 25490 रू. नगद, छह मोबाइल बरामद हुए है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज -
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा