फिरोजाबाद: मनचलें से परेशान छात्रा नहीं जा रही नर्सिग कॉलेज
-तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। जनपद में छात्राओं के साथ मनचले अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे है। एक शोहदे की धमकी से डरकर नर्सिंग छात्रा ने कालेज जाना छोड़ दिया है। पीड़िता की तहरीर पर रामगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना रामगढ़ में पीड़िता ने दी तहरीर में कहा कि उसके पिता कारोबारी हैं। उनके पिता के कारोबार की देखरेख के लिए अजहर निवासी गली नंबर तीन मुहल्ला शरीफाबाद थाना रामगढ़ को मुनीम रखा था। कुछ दिन पूर्व अजहर काम छोड़कर चला गया। इसके बाद वह पीड़िता के मोबाइल पर काल करके परेशान करने लगा। पीड़िता आगरा के एक कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
Related Articles
आरोपी उसे रास्ते में रोककर अश्लील हरकत करता है। मना करने के बाद भी उसकी हरकत में सुधार नहीं हुआ। जब उसने छात्रा ने पीड़िता का मोबाइल ब्लाक कर दिया तो वह अपने साथियों के नंबर से काल कर तंग करता है। अब 13 अलग-अलग नंबरों से परेशान कर चुका है। इतना ही नहीं वह छात्रा को मुहल्ले में बदनाम करता फिर रहा है। उसकी हरकत से छात्र मानसिक तनाव में आ गई। उसे चिकित्सक से उपचार कराना पड़ रहा है।
इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का बयान कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर दूसरी महिला से दोस्ती कर पत्नी, बच्चों को छोड़ा -
फिरोजाबाद: उत्पीड़न से परेशान महिला ने खाया विषाक्त, दशा नाजुक -
फिरोजाबाद: युवती ने फांसी लगाकर दी जान -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलटा, किशोर की मौत, एक घायल -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार दो युवक घायल -
फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सराय मुरलीधर के निकट हुआ हादसा