फिरोजाबाद: मंदिर से चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार आरोपी गिरफ्तार
-एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 14 घंटे और असलहा बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 14 जुलाई को पतारा चैराहे के पास स्थित दो मंदिरों से घंटे चोरी हुए थे। इस मामले में थाना एका में मुकदमा दर्ज किया गया था।
12 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गोपालपुर के पास बंद भट्टे की झाड़ियों के निकट एक ईको गाड़ी में चोरी का माल और अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एका और उनकी टीम ने गोपालपुर के पास चेकिंग शुरू की। जब पुलिस ने ईको गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
Related Articles
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश अर्जुन के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अर्जुन समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों में मदन मोहन कठेरिया, अमन मिश्रा और विकास मिश्रा शामिल हैं। सभी आरोपी मैनपुरी जिले के अकबरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बदमाशों से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चोरी किए 14 घंटे, एक कटर, 2,310 रुपये और ईको गाड़ी बरामद हुई है। घायल आरोपी को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता -
फिरोजाबाद: जनप्रतिनिधियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन -
फिरोजाबाद: एमजी पीजी काॅलेज में पिंक जॉब फेयर का आयोजन 15 अक्टूबर को -
फिरोजाबाद: सीता हरण की लीला देखने को उमड़ा जनसैलाब -
फिरोजाबाद: रण में कूद पड़ी माॅ काली............. -
फिरोजाबाद: महापौर ने नगर आयुक्त संग देखी शहर की साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था