फिरोजाबाद: मंगल बाजार हटाने की मांग तेज
-विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महापौर से की मुलाकात
फिरोजाबाद। शहर में लगने वाले मंगल बाजार को हटाए जाने की मांग तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर से मुलाकात कर 25 तारीख को मंगल बाजार बंद कराकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आव्हान भी किया
शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मंगल बाजार लगने से आसपास के क्षेत्रों में भीषण जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार में एक विशेष समुदाय के लोगों की भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण माहौल प्रभावित होता है।
Related Articles
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस क्षेत्र को हाजीपुरा जैसा नहीं बनने देंगे और जल्द कार्रवाई की मांग की। महापौर ने पदाधिकारियों की मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े