फिरोजाबाद: मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर, अहिल्याबाई होल्कर को प्रतिमा को स्थापित किया जायें-रामनिवास
-कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। वाराणसी के मणिकर्णका घाट को ध्वस्त करने, माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को मलवे में दबाने के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वाराणसी की ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णका घाट को विगत दिनों अचानक ध्वस्त कर दिया गया है। जिसका जीर्णीेद्वार वर्ष 1791 में माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा कराया गया था, उनके नाम के लिए महत्व रखता है। माता अहिल्याबाई होल्कर की पवित्र और ऐतिहासिक मूर्ति को भी मलबे में दबा दिया गया है। सरकार का यह कृत्य ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट करने वाला तथा देशवासियों की आस्था पर चोट करने वाला होने के साथ निंदनीय और शर्मनाक है। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
Related Articles
मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को सम्मान के साथ स्थापित कराया जाए। घाटों के सौंर्दीकरण कार्य को काशी के सम्मानित धर्माचार्यो एवं काशी वासियों से विचार विमर्श के उपरांत ही कराया जाए। इस मौके पर हाजी नासिर अहमद, जितेंद्र तिवारी, प्रदीप शर्मा एड, जगदीश वाल्मीकि, अजय यादव, शांतिदास शंखवार, मोहित राठौड़, अनिल यादव, बलवीर सिंह आजाद एड, चाँद कुरैशी, लाला राइन, संजय यादव, रामप्रवेश यादव, राकेश कुमार, संजू शंखवार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: भाषण प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवम द्वितीय -
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने राजीव गुप्ता -
फिरोजाबाद: मंदबुद्धि किशोरी से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी -
शिकोहाबाद: आंबेडकर विवि के कुलपति और कुलसचिव जेएस विश्वविद्यालय में पहुंचे -
शिकोहाबाद: डंफर ने एटा चौराहे पर स्कूटी सवार पूर्व प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को डंफर ने रौंदा, मृत्यु -
फिरोजाबाद: जनपद में 24 से 26 तक मनाया जायेगा उ.प्र दिवस