फिरोजाबाद: मरीजो को बेहतर सुविधाएं, उपचार मिलना चाहिएः डीएम
-डीएम ने मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज का डीएम ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी है। साथ ही मरीजों से संवाद किया।
डीएम रमेश रंजन गुरूवार को प्रातः मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल पहुंचे। सरकारी ट्रामा सेंटर में पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को देखा। वहां पर मरीजो का संतोषजनक उपचार दिया जा रहा था। इमरजेंसी वार्ड में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का ससमय और बेहतर इलाज हो।
Related Articles
जिलाधिकारी ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में आ रहे मरीजों के आयुष्मान कार्ड अवश्य बने हो, जिससे आगे का इलाज कराने में उन्हें कोई परेशानी न हो, उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को देखा, साथ ही उन्होंने मिलने वाली धनराशि के विषय में तत्काल फीडबैक कॉल भी कराई, जहां पर सोन देवी ने बताया कि उन्हें अभी तक इस योजना के तहत धनराशि नहीं मिली है।
48 घंटे के अंदर महिलाओं को इस योजना के तहत धनराशि आवश्यक मिल जानी चाहिए, क्योंकि यह महिलाओं के पोषण और उत्तम स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। टीकाकरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे विभाग, सर्जरी, ओपीडी, मेडिसिन वार्ड, मुख्य ऑपरेशन थिएटर इत्यादि कक्षों का भी निरीक्षण किया।
टीकाकरण कक्षों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण नियमित रूप से अवश्य हो, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहां पर प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण होता है।
निरीक्षण के दौरान सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय, प्रिंसीपल डा. योगेश कुमार गोयल, सीएमओं डा. रामबदन राम, सीएमएस डा. नवीन जैन, डा. मनोज कुमार, डा. एलके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग