फिरोजाबाद: मास्क वाले चोर से परेशान रहना के वांशिदे ने एसपी सिटी से की शिकायत
-दो महीने में सात चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना, लेकिन मास्क की वजह से नहीं हो रही पहचान
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के रेहना में मास्क वाले चोर से मुहल्लेवासी परेशान हैं। वह एकजुट होकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने मास्क वाले चोर की तलाश कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग की है। विगत दो महीने के अंदर सात स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
थाना उत्तर क्षेत्र के रेहना, जैन नगर, श्रीधाम नगर, नई आबादी, मथुरा नगर के वाशिंदे एकजुट होकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में हो रहीं चोरी की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि दो महीने के अंदर सात स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर मास्क लगाकर आता है। पांच जगह की चोरी में चोर मास्क लगाकर नजर आ रहा है लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी है।
Related Articles
मुहल्लेवासियों ने कैमरे भी लगवाएं हैं। लेकिन, चोर के मास्क लगाकर आने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। विगत दो महीने से वह थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाए, जिससे मुहल्लेवासी सुकून की नींद सो सकें। मांग करने वालों में दिलीप मिश्रा, धनंजय सिंह, राजेश यादव आदि हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता