फिरोजाबाद: माताऐं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कराएं स्तनपान-प्राचार्य
फिरोजाबाद। विश्व नवजात शिशु सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया गया। जिसमें नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, देखभाल, पोषण और मृत्यु दर को कम करने पर चर्चा की गई। माताओं को शिशुओं की बेहतर देखभाल के सुझाव दिये गये।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के 100 शैय्या चिकित्सालय में बाल रोग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य योगेश कुमार गोयल ने कहा कि माताऐं अधिकतर शिशुओ स्तनपान कराएं, जिससे नवजात शिशु हमेशा निरोग रहता है। डॉ राहुल पैंगोरिया, डॉ प्रेरणा जैन ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, देखभाल, पोषण की जानकारी दी।
Related Articles
उन्होंने कहा कि जन्म के समय नवजात शिशुओं को अच्छी तरह से देखभाल हो जायें, तो बच्चा युवा पीढ़ी तक स्वस्थ्य रहता है। प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है कि नवजात शिशुओं को शुरू से ही मॉ का दूध पिलाना चाहिए। कार्यक्रम हैल्थी वेवी शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें नवजात शिशुओं को हैल्थी किट प्रदान की गई। इस अवसर पर सीएमएस डॉ नवीन जैन, डॉ अंकिता वर्मा, डॉ अनामिका सचान, डॉ आयुषी गुप्ता, डॉ शालू सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ