फिरोजाबाद: मेडिकल कॉलेज में बीमार पति को स्ट्रेचर खींचकर खुद ले जाती बुजुर्ग महिला, वीडियो आया सामने
फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्वयं स्ट्रेचर खींचकर इलाज के लिए जाती दिख रही है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज का कोई स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे चिकित्सा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला को स्ट्रेचर तो उपलब्ध कराया गया, लेकिन उसे धकेलने या ले जाने के लिए कोई वार्ड बॉय या अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद नहीं था। अपनी मजबूरी में महिला ने खुद स्ट्रेचर को घसीटते हुए वार्ड तक पहुंचने का प्रयास किया। मेडिकल कॉलेज पर पहले भी मरीजों की अनदेखी, स्टाफ की कमी और संवेदनहीनता के कई आरोप लगते रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Related Articles
इस घटना को लेकर मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल हस्तक्षेप और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गया है। सीएमएस डॉ. नवीन जैन का कहना है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है। हम वीडियो के आधार पर इसकी जांच कराएंगे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े