फिरोजाबाद: मेगा कैंप में दर्जनों शिकायतों का हुआ निस्तारण
-बकाएदारों ने जमा की धनराशि
फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा जनपद में तीन दिवसीय मेगा कैंप लगाने के पहले दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए गए। कैंपों का निरीक्षण मुख्य अभियंता ने करते हुए उपभोक्ताओं की शिकायतों को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जनपद के मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश के निर्देशन में विद्युत उपकेंद्र सुहाग नगर में मेगा कैंप गुरूवार को लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों को अधिकारियों ने सुना और दूर करने का आश्वासन दिया। अधिशासी अभियंता कालीचरण शोभा के नेतृव में लगाए गए शिविर में बकाएदारों ने बकाया राशि जमा की। कई उपभोक्ताओं ने मीटर खराब होने, केबिले बदलने की शिकायत कीं। जिन्हे शीघ्र समाधान किया जाएगा।
Related Articles
ग्रामीण क्षेत्र सिरसागंज विद्युत वितरण खंड में लगाए गए मेगा कैंप में बिल संसोधन की 46 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 22 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। दो उपभोक्ताओं ने 3745 रू जमा कराए। भार बृद्धि की एक शिकायत मिली। एक दर्जन खराब मीटर शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। 6 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें पांच का निस्तारण किया गया। शिविर में एसई ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल, एक्सईएन ग्रामीण गौरव प्रकाश, अमित कुमार, एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह, संजय कुमार निषाद, जेई रामयज्ञ, रंजीत सिंह, विजय प्रकाश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
-आधा दर्जन घरों में पकड़ी बिजली चोरी
फिरोजाबाद। विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम द्वारा रसूलपुर क्षेत्र में की गई मोर्निंग रेड में आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। चेकिंग में एसडीओं रसूलपुर सुनील कुमार के नेतृव में टीम शामिल थी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न