फिरोजाबाद: मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद। जनपद में पहली यूनिवर्सिटी से अप्रूव्ड मेकअप आर्टिस्ट अकादमी का अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। एस.आर. मेकअप आर्टिस्ट स्टूडियो एंड अकैडमी, जो कि मंगलायतन यूनिवर्सिटी से एप्रूव्ड है।
डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया पहली मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी है, जो कि फिरोजाबाद में ओपन हो रही है। इस अकादमी में छात्राओं एवं महिलाओं को एक वर्ष 6 माह और तीन माह की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के रास्ते भी उपलब्ध होंगे। ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं, महिलाओं को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Related Articles
मुख्य अतिथि नंदनी यादव, कल्पना राजोरिया और डॉ अनुपम शर्मा ने कहा फिरोजाबाद में पहली बार कोई यूनिवर्सिटी अप्रूव मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी खुली है, जिसमें जिसके प्रमाण पत्र पूरे भारतवर्ष में मान्य होंगे और यह लोग अपना रोजगार भी स्थापित कर सकेंगे। इसमें इनको कुछ सरकारी सहायता भी प्रदान हो सकती है।
सर्टिफिकेट बेस पर यहॉ से ट्रेनिंग पाने के बाद वह अपना स्वयं का ब्यूटी पार्लर आदि खोल सकते हैं। डॉ रचना उपाध्याय कहा आप यहां से कोर्स करके अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए प्रवेश की प्रारंभ कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े