फिरोजाबाद: मोहर्रम पर बिजली पानी, सफाई की सुचारू व्यवस्था की जाए
-करबला कमेटी के अध्यक्ष ने अधिकारियों को सौपें ज्ञापन
फिरोजाबाद। मोहर्रम के माह में व्यवस्थाओ को लेकर करबला कमेटी के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली और पानी की सुचारू व्यवस्था करानें की मांग की है।
करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लां खां के नेतृव में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त ऋषि राज, अधिशासी अभियंता विद्युत कालीचरण शोभा सहित अन्य अधिकारियों को 13 सूत्रीस मांग पत्र दिया। मांग पत्र में कहा कि मोहर्रम उर्दू की 1 तारीख से 10 तारीख तक गम के रूप में मनाते हैं। शिया और सुन्नी समाज के लोग मजलिस, कुरान खानी और जुलूस निकाले जाते हैं। हजारों श्रद्धालु नंगे पांव प्राचीन शहीदाने करबला में ताजिए सुपुर्द-ए-खाक करने आते हैं।
Related Articles
खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई जाएं। जलभराव और गंदगी वाले इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाए। फुके हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराए जाएं। टूटे, लटके बिजली, डिश, वाई-फाई के तारों को दुरुस्त किया जाए। मोहर्रम में ताजियें जनता के दर्शनाथ की रात विशेष सुरक्षा, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में दक्षिण मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इकबाल वारसी, शिया समुदाय अध्यक्ष मंसूर रिजवी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की शोभायात्रा -
फिरोजाबाद: सती अनुसईया ने सीता जी को दिया पतिव्रत का उपदेश -
फिरोजाबाद: आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश -
शिकोहाबाद: रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी, धर्मध्वज स्थापित