फिरोजाबाद: मोटर साइकिल, मोबाइल लूटने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूटा मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।
थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोबाइल व अन्य सामान की लूट करने वाले दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रिज है। पुलिस टीम ने छापा मारकर इशू पुत्र महेंद्र, शिवम पुत्र मलिखान सिंह निवासी प्रताप नगर सैलई थाना रामगढ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लूटेरों ने पिछले दिनों पल्सर मोटर साइकिल व मोबाइल छीना था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए दोनो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल व फोन बरामद हुआ है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को दबोचा, असलाह बरामद -
फिरेाजाबाद: प्रेमजाल में फंसाकर युवती से ब्लैकमेल कर किया निकाह -
फिरोजाबाद: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल -
शिकोहाबाद: प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने नसीरपुर कट पर किया स्वागत -
शिकोहाबाद: बालाजी मंदिर से महिलाओं के आभूषण चोरी करने वाली दो महिलाऐं पकड़ीं -
फिरोजाबाद: वाराणसी में बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शित किए अपने मॉडल