फिरोजाबाद: मुख्यमंत्री आवास योजना के 232 पात्रों को मिले पक्के घर
-नारखी ब्लाक में जनप्रतिनिधियों ने पात्रों को सौंपे प्रमाण पत्र
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आवास योजना में नारखी ब्लाक में 232 पात्र परिवारों को पक्के घर के प्रमाण पत्र सौंपे गये। पक्की छत पाकर पात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। भीषण सर्दी में अपने परिवार सहित घरों में रह सकेंगे।
विकास खंड नारखी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप, ब्लॉक प्रमुख रविता चक ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 232 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का मूल मंत्र उन वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस योजना में शामिल किया गया है। जिसमें गरीब, दिव्यांगजनों और निराश्रित विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है।
Related Articles
सिर पर पक्की छत होने से न केवल इन परिवारों को मौसम की मार से सुरक्षा मिलेगी, बल्कि समाज में उनकी गरिमा और मान-सम्मान भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम रोजगार सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: डीआईओएस ने किया पीएमसी राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण -
फिरोजाबाद: श्रमिको और वाहन चालकों को जागरूक कर 888 चालान किये -
फिरोजाबाद: दो अपराधियों को छह माह के लिए जिले से बाहर भेजा -
फिरोजाबाद: सर्दियों में वृद्वजनों के लिए अलाव, गर्म कपड़े मुहैया कराएं-एडीएम -
फिरोजाबाद: महिलाओं को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: सीएम ग्रिड योजना से तीन चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, होंगे 24 करोड़ खर्च