फिरोजाबाद: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिन बैंक शाखों की प्रगति शून्य है, सूची कराएं उपलब्ध-सीडीओ
-जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने रखी समस्याऐं
फिरोजाबाद। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं, विद्युत आपूर्ति, सरकार की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उद्यमियों ने जलेसर रोड औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
जिलाधिकारी रमेंश के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा हेतु बाउंड्री बाल, तारबंदी के खम्बो के कार्य में तेजी लाने, निर्माणाधीन आरसीसी ड्रेन (नाली) के कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु 132 केवी उपकेंद्र की स्थापना हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
Related Articles
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिन बैंक शाखों की प्रगति शून्य है उनकी सूची उपलब्ध कराऐं। संबंधित बैंक प्रबंधकों पर कार्यवाही की जा सके। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में कोई भी बैंक अपने यहां आवेदन लंबित रखता है, तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपायुक्त उद्योग संध्या, राजकुमार मित्तल, मुकेश बंसल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: भाषण प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवम द्वितीय -
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने राजीव गुप्ता -
फिरोजाबाद: मंदबुद्धि किशोरी से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी -
शिकोहाबाद: आंबेडकर विवि के कुलपति और कुलसचिव जेएस विश्वविद्यालय में पहुंचे -
शिकोहाबाद: डंफर ने एटा चौराहे पर स्कूटी सवार पूर्व प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को डंफर ने रौंदा, मृत्यु -
फिरोजाबाद: मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर, अहिल्याबाई होल्कर को प्रतिमा को स्थापित किया जायें-रामनिवास