फिरोजाबाद: मुक्तेश तन्मय को नीट में मिली 36 वीं रैंक
फिरोजाबाद। केंद्रीय विद्यालय ओ.ई.एफ. हजरतपुर के प्राचार्य संजय कुमार के पुत्र मुक्तेश तन्मय को नीट की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 36 वीं रैंक प्राप्त की है। घोषित हुए परीक्षा परिणाम के अनुसार मुक्तेश तन्मय को बायोलॉजी, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री तीनों में ही 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। उन्हें 720 में से कुल 661 अंक मिले, जिसके आधार पर उनका चयन नीट के लिए हुआ है।
मुक्तेश ने बताया कि उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया तथा लगन एवं निष्ठा के साथ अध्ययन किया। अपने परीक्षा परिणाम को उन्होंने अपनी माता निर्मला मिश्रा को समर्पित किया है। उन्होंने कहा है कि इसमें उनके परिवार का भारी योगदान है। दसवीं की परीक्षा में मुक्तेश ने 97.4 प्रतिशत और बारहवीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
Related Articles
मुक्तेश डॉक्टर बनकर वे समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा करना चाहते है। इस उपलब्धि पर मुक्तेश को बधाई देने वालों में गायत्री देवी, दीपक कुमार शर्मा, डॉ. प्रिंस पाठक, रीना सोलंकी और अनिल कुमार आदि रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की शोभायात्रा -
फिरोजाबाद: सती अनुसईया ने सीता जी को दिया पतिव्रत का उपदेश -
फिरोजाबाद: आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश -
शिकोहाबाद: रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी, धर्मध्वज स्थापित