फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव
-सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। जिले के यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली मुरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18101 का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर 22 नवंबर से नियमित ठहराव शुरू हो गया है। सदर विधायक ने हरी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस संबंध में आदेश डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर (कोचिंग), उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने 20 नवंबर को जारी किए।
निर्धारित समय के अनुसार, ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस शुक्रवार शाम 4ः23 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और दो मिनट के निर्धारित ठहराव के बाद 4ः25 बजे जम्मूतवी की ओर रवाना हो गई। वापसी में ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस 23 नवंबर को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 10ः38 बजे पहुंचेगी तथा 10ः40 बजे प्रस्थान करेगी।
Related Articles
ठहराव शुरू होने के मौके पर सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उत्तर भारत से जुड़ी दूरगामी यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्री मांग और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को देखते हुए यह ठहराव शुरू किया गया है। इससे जिले के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सीधा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें
- फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव
- फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी
- फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
- फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े