फिरोजाबाद। जनपद में लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंर्तजनपदीय दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला के नेतृत्व में थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक ऑटो में सवार बदमाश कई भागने की फिराक में है। वह किसी घटना को अंजाम दे सकते है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऑटो को रूकवाया, तभी उसमें सवार बदमाशोें में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हुए। घायल बदमाशों में रवि उर्फ रबिया पुत्र भगवान दास, किताब सिंह पुत्र रघुवीर निवासीगण हिंदू नगर छुग्गी बस्ती थाना कोतवाली एटा को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने आठ सितम्बर 2025 को टूंडला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा क्षेत्र में कई घटनाऐं की है। दोनो बदमाशों के ऊपर 16 मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है। बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया ऑटो, तमंचा, कारतूस, दस हजार बीस रू. नगद बरामद हुए है।