फिरोजाबाद: मुठभेंड में दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से हुए घायल
-शिक्षक दम्पत्ति की लूट का हुआ खुलासा
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शतिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है। बदमाशों ने 23 दिन पूर्व शिक्षिक दम्पत्ति के साथ हुई लूट की घटना का इकबाल किया है। दोनो घायलों ंपुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को थाना मक्खनपुर क्षेत्र के रुपसपुर हाईवे पर एक शिक्षक दंपति के साथ लूट की वारदात हुई थी। पुलिस इन दोनों अभियुक्तों की लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी इकरा अंडरपास के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
Related Articles
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें दबोच लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में शौर्य उर्फ छोटी पुत्र अमरपाल और पुष्पेन्द्र पुत्र सुशील निवासी गांव थानूमऊ, थाना जसराना है। अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन, एक पीली धातु का मंगलसूत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। टीम में थाना मक्खनपुर प्रभारी निरीक्षक चमन शर्मा, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस व टीम शामिल रही।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े